बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर पालिका मैदान में आज 11 बजे आएंगे पप्पू यादव और चंद्रशेखर आजाद - बिहार महासमर

कैमूर जिले के नगर पालिका मैदान में शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्र शेखर आएंगे. यह जानकारी जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राम चन्द्र सिंह यादव ने दी.

etv bharat
जन अधिकार पार्टी की प्रेस वार्ता.

By

Published : Oct 16, 2020, 10:22 AM IST

कैमूर-(भभुआ): कैमूर में जन अधिकार पार्टी द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान बताया गया कि शुक्रवार को भभुआ के नगर पालिका मैदान में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्र शेखर आएंगे.

चुनावी सभा में होंगे शामिल
भभुआ विधानसभा के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राम चन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कल पप्पू यादव और चन्द्र शेखर का भभुआ में आम सभा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस चुनावी सभा में दोनों नेता अपने प्रत्याशी के पक्ष मतदाताओं से मतदान करने की अपील करेंगे.

देखें रिपोर्ट.
लोगों से सभा में शामिल होने को लेकर किया अपीलप्रेसवार्ता के दौरान चन्द्र सिंह यादव ने सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की. साथ ही कहा कि पप्पू यादव और चंद्रशेखर आजाद जी के बातों को सुनें, क्योंकि वो लोग नेता बन कर नहीं कैमूर की धरती पर एक बेटा बनकर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details