कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा बाजार में 28 दिसंबर की सुबह एक 22 वर्षीय युवक शिव शंकर गुप्ता की हत्या कर, उसके ही दरवाजे पर शव को फेंकने का मामला सामने आया है. इससे पहले भी इस युवक का वीडियो वायरल हो रहा था.
पंचायत में थूक चटवाने का मामला
वायरल हो रहे वीडियो में मृतक युवक घायल अवस्था में दिख रहा है. कपड़े पर खून के निशान हैं. साथ ही कपड़े भी फटे हुए हैं और पंचायत के द्वारा तुगलकी फरमान सुनाया जा रहा है. उस पंचायत में लड़के को सैंडल से पीटने के साथ-साथ भरी पंचायत में थूक चटवाया गया. उसके बाद से पंचायती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो को जिन लोगों ने देखा वो कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.
'उक्त वीडियो पूरे मामले का थोड़ा सा अंश है. पंचायती में जिस तरीके से लड़के को टॉर्चर किया गया है. उसका वीडियो लड़की पक्ष वाले के द्वारा ही बनाया गया था. अन्य लोगों को तो वीडियो बनाने की अनुमति ही नहीं थी. चोरी छुपे किसी ने थोड़ी बहुत बनाई होगी'.-मृतक के परिजन
गांव की लड़की से प्रेम संबंध का मामला
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम संबंध था. 24 दिसंबर को मृतक अपने घर में था. उस दौरान प्रेमिका मृतक के घर पहुंच कर युवक से 4 हजार रुपए की मांग की थी. प्रेमिका के घर आकर पैसे मांगने की बात पर घर वालों ने इसलिए ध्यान नहीं दिया क्योंकि मृतक और उस लड़की का घर आमने-सामने ही रहते हैं और लड़की का मृतक के घर से हमेशा आना-जाना रहता था.