कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार सुबह पंचायत समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा सहित कई कमियों को भी उजागर किया गया. वहीं, इस दौरान पंचायत समिति के सदस्यों के बीच नोकझोंक का भी दौर चला. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनीता देवी द्वारा की गई.
बारकोड के आधार पर होगा पशुओं का टीकाकरण
पंचायत सदस्यों की ओर से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ते के काटने के बाद लगने वाली वैक्सीन की उपलब्धता न रहने के कारण नाराजगी जतायी गई. जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय सहित चल रही कई योजनाओं के विषय पर चर्चा की गई. इस दौरान पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक संतोष कुमार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए कई महत्वपूर्ण बातें बताई गईं. जिसमें अब पशुओं का भी ईयर टैगिंग किया जाएगा और इसका बारकोड बनेगा. उसी के आधार पर अब पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा.
15वें वित्त योजना के तहत आई राशि की चर्चा
पशुपालकों के लिए केसीसी की सुविधा भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई है. जिसके तहत पशुपालकों को केसीसी पर 1 लाख 60 हजार का लोन मिलेगा. वहीं, अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि पर मिलने वाले ऋण पर सरकार की ओर से दिए जा रहे अनुदान की विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत मदुरना के मुखिया प्रभु नारायण सिंह से 15वें वित्त योजना के तहत आई राशि की उपयोगिता के विषय में जानकारी ली गई.
इनकी रही मौजूदगी
प्रखंड विकास अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 50 प्रतिशत जल संचय और स्वच्छता के ऊपर खर्च किया जाएगा. अन्य 50 प्रतिशत से संबंधित जनप्रतिनिधि खेल के मैदान का निर्माण, कुएं की मरम्मती और इलेक्ट्रॉनिक शव भवन निर्माण कार्य में उपयोग कर सकते हैं. मौके पर ग्राम पंचायत मेढ़ के मुखिया कालिका प्रसाद, ग्राम पंचायत बढौना के मुखिया राधेश्याम प्रजापति, उप प्रमुख राजीव रंजन पटेल, चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान चौबे, मनरेगा पीओ संतोष कुमार, प्रखंड पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार सहित पीएचईडी के कनीय अभियंता मौजूद रहे.