कैमूर(भभुआ): जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव के खलिहान में 11 बीघा में लगी धान की फसल में आग लग गई. आग की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, आग लगने की वजह से करीब एक हजार धान का बोझा जलकर राख हो गया. घटना बीती रात की बतायी जा रही है.
कैमूर में 11 बीघा में लगी धान की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग
किसान बीरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 बीघा खेत की धान जलकर राख हो गई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
धान की फसल जलकर राख
घटना के सबंध में बताया जाता है कि पीड़ित बीरेंद्र सिंह खाना खाकर घर में सोए हुए थे. इसी दौरान गांव में अचानक शोर हुआ कि खलिहान में आग लग गई है. इसके बाद वह बाहर आये तो देखा खलिहान में धान का बोझा जल रहा है. देखते ही देखते कुछ ही देर में सारा धान जलकर राख हो गया.
मुआवजा देने की मांग
किसान बीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके तीन बीघा खेत में उगायी गई करीब 300 धान के बोझा का नुकसान हुआ है. वहीं, गांव के ही कैलाश मिश्र के 8 बीघा खेत की धान जलकर राख हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से अंचलाधिकारी को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा देने की मांग की है.