कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur News) जिले में पिछले दिनोंचांद प्रखंड अंतर्गत बिउरी पैक्स चुनाव (Biuri Pacs election) ऑडिट में कुछ गड़बड़ी होने के कारण स्थगित कर दिया गया था. सोमवार यानी 13 दिसंबर पैक्स चुनाव का फिर से मतदान कराया गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई. सुबह 6:30 बजे मतदान प्रारंभ होकर मतदान शाम 4:00 बजे चत संपन्न हुआ. काउंटिंग समाप्त होने के उपरांत बिउरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए गोविंद सिंह को विजयी घोषित किया गया.
इसे भी पढ़ें : बनियापुर में शान्तिपूर्ण पैक्स चुनाव सम्पन्न, भूसाव से रेखा तो कराह से बीरेंद्र बने पैक्स अध्यक्ष
मतदान संपन्न होने के उपरांत 6:00 बजे के करीब सभी मतदान कर्मी सुरक्षाबलों के निगरानी में चांद प्रखंड पहुंचे जहां देर शाम मतगणना शुरु हुई. काउंटिंग समाप्त होने के उपरांत बिउरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए गोविंद सिंह को विजय घोषित किया गया. चांद प्रखंड विकास पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी सह चांद सीओ नागेंद्र कुमार के द्वारा निर्वाचित प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया. बता दें चांद प्रखंड के बिउरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे उन प्रत्याशियों में गोविंद सिंह, कृष्णानंद सिंह, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अभिषेक सिंह, वीर बहादुर सिंह एवं सुदामा बिंद का नाम शामिल था.