बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खोखला साबित हुआ खनन मंत्री का दावा, NH-2 से धड़ल्ले से गुजर रहे ओवरलोड ट्रक - ओवरलोड गाड़ियां जिगजैग टीम

मोहनिया एसडीएम शिव कुमार रावत ने बताया कि जिगजैग टीम ओवरलोड ट्रकों पर काबू कर रही हैं. यदि ओवरलोडिंग में किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

kaimur
NH-2 से धड़ल्ले से गुजर रहे ओवरलोड ट्रक

By

Published : Feb 7, 2020, 2:07 AM IST

Updated : Feb 7, 2020, 2:20 AM IST

कैमूर:ओवरलोडिंग की समस्या से निजात पाने के लिए जिले में 31 जनवरी से जिगजैग टीम का गठन कर तैनात किया गया. जिसमें 3 शिफ्ट में 24 घंटे पदाधिकारी और पुलिस बल ओवरलोडिंग को रोकने के लिए तैनात किए गए हैं. बिहार सरकार के खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द अपनी पीठ थपथपा रहें हैं कि उन्हें एनएच-2 पर अब ओवरलोड गाड़ियां ही नजर नहीं आ रहीं हैं. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह में 2200 से अधिक ओवरलोड गाड़ियां जिगजैग टीम के सामने से गुजर गई हैं. टीम के पदाधिकारी सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर ड्यूटी कर रहें हैं.

धड़ल्ले से गुजर रहे ओवरलोड ट्रक
एनएच 2 पर तैनात जिगजौग टीम के चकबंदी अधिकारी ने बताया कि बालू गाड़ियों की जांच की जाती हैं और ओवरलोड होने पर फाइन वसूल किया जाता है. उन्होंने बताया कि 3 शिफ्ट में जिलास्तर से 24 घंटे यहां अधिकारी तैनात हैं और ओवरलोडिंग पर लगाम लगा रहें हैं. पदाधिकारी का दावा हैं कि एक भी ओवरलोड गाड़ियां नहीं गुजर रहीं हैं. दूसरी तरफ मोहनिया टोल प्लाजा के डिप्टी टोल मैनेजर निशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन ओवरलोड गाड़ियां गुजर रहीं हैं. जिसकी सूचना डीएम, एसपी सहित जिलें के अन्य अधिकारियों को भेजी जाती है. टोल के आंकड़ों की माने तो 31 जनवरी यानी की जिस दिन जिगजैग टीम का गठन हुआ. उसी दिन 423 ओवरलोड बालू लदे ट्रक मोहनियां टोल प्लाजा से गुजरे. 1 फरवरी से 6 फरवरी के 12 बजे तक 475, 179, 447, 365, 438 और 367 गाड़ियां गुजर चुकी हैं. यानी 24 घंटे मजिस्ट्रेट की तैनाती के बाद भी पिछले 1 हफ्ते में 2200 से अधिक ओवरलोड बालू ट्रक गुजर चुके हैं.

NH-2 से धड़ल्ले से गुजर रहे ओवरलोड ट्रक

भूतत्व मंत्री का दावा खोखला
मोहनिया एसडीएम शिव कुमार रावत ने बताया कि जिगजैग टीम ओवरलोड ट्रकों पर काबू कर रही हैं. यदि कोई जान बूझकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाता है. या ओवरलोडिंग में किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बिहार सरकार के खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द का यह दावा हैं कि एनएच 2 पर एक भी गाड़ियां ओवरलोड नहीं चल रही हैं. उन्होंने कहा कि कुदरा के पछरगंज में जिगजैग टीम के तहत 24 घंटे एनएच-2 पर नजर रहीं जा रही है. मंत्री ने यह दावा किया है कि सिर्फ अंडर लोड गाड़ियां ही चल रहीं हैं. जब कि हकीकत यह हैं कि इस दिन मंत्री पटना से कैमूर आ रहे थे. उस दिन लगभग 200 ओवरलोड गाड़ियां जिगजैग टीम के सामने से गुजर गईं थीं. जिस दिन मंत्री जी वापस पटना लौट रहे थे. उस दिन 400 ओवरलोड गाड़ियां एनएच-2 कैमूर जिले में चल रही थीं.

शिव कुमार रावत, एसडीएम मोहनिया
Last Updated : Feb 7, 2020, 2:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details