कैमूर:जिला मुख्यालय स्तिथ लिच्छवी भवन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई. आवर्तन मंच की तरफ से जयंती समारोह पर विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. युवाओं की तरफ से लगातार 3 वर्षो से इस मंच के माध्यम से युवा वर्ग को देश प्रेम और इन दोनों देश रत्न के बारें में बताने के लिए हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
इस कार्यक्रम में आयोजित विचार गोष्ठी का विषय समाजशास्त्र में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय के योगदान पर आधारित था. यूपी-बिहार के अलग-अलग जिलों से आए वक्ताओं ने समाज में अटल और मालवीय जी के योगदान को बताया और देश प्रेम के विषय पर विचार विमर्श किया. इसके बाद कवि सम्मेलन के माध्यम से इन दोनों देश रत्नों की उपलब्धियां बताई गईं.