बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः एसडीओ ने पीएचसी का निरीक्षण कर कोविड वैक्सीनेशन और जांच में तेजी लाने का दिया निर्देश - कोविड वैक्सीनेशन और जांच में तेजी लाने का निर्देश

भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेंजय शुक्ला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का औचक निरीक्षण किया और कोविड वैक्सीनेशन और जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया.

निरीक्षण
निरीक्षण

By

Published : May 10, 2021, 7:32 PM IST

कैमूर: भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेंजय शुक्ला के कोविड वैक्सीनेशन और जांच की धीमी प्रगति को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जानकारी हुई कि पीएचसी प्रभारी के द्वारा रामपुर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया. इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभिरुचि नहीं लिए जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.

पीएचसी प्रभारी ने नहीं दिया स्पष्ट जवाब
समीक्षा के दौरान पाया गया कि रामपुर पीएचसी में तीन डॉक्टर प्रतिनियुक्त हैं, जो विगत कई सप्ताह से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थिति के संबंध में पीएचसी प्रभारी द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. इस संबंध में तीनों अनुपस्थित डॉक्टरों से पूछताछ करते हुए जिला पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

कोविड वैक्सीन एंड कोविड टेस्टिंग हेतु कितनी टीम गठित कर आदेश निर्गत किया गया है. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिस पर नवनियुक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोविड वैक्सीन एवं टेस्टिंग के लिए 4-4 टीम का गठन किया जाए तथा एक टीम पीएचसी मुख्यालय में उपस्थित रहेगी. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी रामपुर से समन्वय स्थापित कर 4 टीम को चयनित स्थलों पर भेजकर कोविड वैक्सीनेशन और कोविड टेस्टिंग के लक्ष्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details