कैमूर: भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेंजय शुक्ला के कोविड वैक्सीनेशन और जांच की धीमी प्रगति को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जानकारी हुई कि पीएचसी प्रभारी के द्वारा रामपुर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया. इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभिरुचि नहीं लिए जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.
पीएचसी प्रभारी ने नहीं दिया स्पष्ट जवाब
समीक्षा के दौरान पाया गया कि रामपुर पीएचसी में तीन डॉक्टर प्रतिनियुक्त हैं, जो विगत कई सप्ताह से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थिति के संबंध में पीएचसी प्रभारी द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. इस संबंध में तीनों अनुपस्थित डॉक्टरों से पूछताछ करते हुए जिला पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा जाएगा.