कैमूर:बिहार के कैमूर जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली (Lightning Strike in Kaimur) गिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए. बिजली गिरने की घटनाएं चैनपुर और भगवानपुर थाना (Bhagwanpur Police Station) क्षेत्र में घटीं.
यह भी पढ़ें-नालंदा में 50 लाख के लिए अपहृत युवक को जिंदा जलाया, शव को नदी में फेंका
चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर पंचायत के शेरपुर गांव में शाम 4 बजे अचानक शुरू हुई बारिश के दौरान वज्रपात से खेत में गई एक महिला की मौत हो गई. महिला की 11 साल की बेटी बच गई. मृतक महिला की पहचान शेरपुर गांव के राजेंद्र पासवान की 30 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई है. प्रमिला देवी के पति बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करते हैं. प्रमिला दूसरों की खेत में काम कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी.
वह अपनी 11 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी को साथ लेकर खेत की तरफ गई थी. प्रमिला देवी चार बेटी और एक बेटा की मां थी. चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने कहा कि घटना की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर गश्ती दल को भेजा जा रहा था तब जानकारी मिली कि ग्रामीण शव लेकर थाने पर आ रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.