कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर (kaimur Crime News) जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. भूत-प्रेत जादू-टोना का असर करवाकर मारने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को लाठी डंडे और टांगी से मारपीट कर हत्या कर दी. परिजनों ने गांव के ही नौ लोगों के खिलाफ थाना में नामजद आवेदन दिया है. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामला अघौरा थाना क्षेत्र के बरगाही गांव का है. शव का पोस्टमार्टम भभुआ सदर अस्पताल में कराया गया.
यह भी पढ़ें- बच्चे के लिए बच्ची की बलि, मासूम की आंख से बनाया ताबीज
बताया जाता है कि बरगाही गांव निवासी मदन उरांव पर गांव वाले आरोप लगाते थे कि वह लोगों को गांव में भूत-प्रेत का असर करवा देता है. इसके वजह से ही कई लोगों की मौत हो गयी है. शनिवार रात मदन उरांव अपने घर में सो रहा था. तभी रात के वक्त गांव के नौ लोग लाठी-डंडे और टांगी लेकर पहुंचे और उसे मारने लगे.
जिसके बाद बगल के घर में सो रही उसकी पत्नी और बच्चों ने देखा तो उन लोगों को उसी कमरे में ग्रामीणों ने बंद कर दिया. मदन उरांव को उन लोगों ने इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी मौत हो गयी. उसके बाद उसे घर से बाहर निकाल कर गांव के श्मसान में ले जाकर दफना दिया.
जिसके बाद सुबह में मृतक के परिजनों द्वारा अघौरा थाना में गांव के नौ लोगों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.
'घर में पापा खाना खाकर सो रहे थे. तभी गांव वालों ने भूत-प्रेत का असर करवा देने का आरोप लगाकर पीट-पीट कर मार डाला. हम लोगों के दिये आवेदन पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. हम लोग चाहते हैं कि प्रसाशन उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.'-नागेंद्र उरांव, मृतक का बेटा
'पुलिस को सूचना मिली थी कि दरगाही गांव में एक व्यक्ति पर भूत-प्रेत जादू-टोना करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. हत्औया करने के बाद शव को दफना दिया है. जिसके बाद पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लायी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.'-बजरंगी, चौकीदार अघौरा थाना
गिरफ्तार व्यक्ति में रामपति उरांव, वीरेंद्र उरांव, सुरेंद्र उरांव, पंकज उरांव, अजय उरांव, मुखराम उरांव शामिल हैं. सुशील उरांव, परिखा उरांव, धर्मेंद्र उरांव फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- अंधविश्वास: मासूम की आंख निकालकर पहनी ताबीज, कारण जान आप भी होंगे हैरान