कैमूर:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के पास का है. जहां 40 वर्षीय अधेड़ की कुत्ते को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिस कारण बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. उक्त घायल उत्तर प्रदेश चकिया के निवासी स्वर्गीय बुद्धू पाल के 40 वर्षीय पुत्र सुरेश पाल बताया जा रहा है.
कैमूर: कुत्ते को बचाने में बाइक चालक हुआ हादसे का शिकार, एक पैर टूटा - कैमूर की ताजा खबर
कैमूर के चैनपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर के पास 40 वर्षीय अधेड़ की कुत्ते को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिस कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गए.
सड़क हादसा
वहीं, गुरुवार चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे अधेड़ व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल ने बताया गया कि वह चकिया के निवासी हैं. इनका ससुराल चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में है. रविवार की शाम पशुओं के लिए दवा पहुंचाने अपने ससुराल सिकंदरपुर बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान मालदह के पास मुख्य सड़क से गुजर रहे कुत्ते को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
घुटने के नीचे की हड्डी टूटी
हादसे में सुरेश के बाएं पैर में काफी चोटें आयी हैं. स्थानीय स्तर पर उपचार कराने के बाद वह किसी तरह अपने ससुराल सिकंदरपुर पहुंचे. जिसके बाद उन्हें चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिखाया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इस संबंध में चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि बाएं पैर के घुटने के नीचे की हड्डी बुरी तरह से टूट गई है संभवता पैर को काटना पड़ सकता है.