कैमूर: रामगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के डहरक गांव में अनियंत्रित हो बाइक सवार ने खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक सावर युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल को स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां घायल की स्थिति नाजुक पाते हुए निजी क्लीनिक के डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार रास्ते में घायल व्यक्ति अपना दम तोड़ दिया.
कैमूर: तेज रफ्तार बाइक सवार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, युवक की मौत - one man died in kaimur road accident
कैमूर में एक अनियंत्रित बाइक सवार की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई. इस घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के डहरक गांव निवासी बेचू बारी के 20 वर्षीय पुत्र दिलीप बारी के पुत्र बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक दिलीप बारी रामगढ़ से अपने गांव डहरक जा रहे थे. तभी ये घटना घटी. परिजनों को मौत की खबर मिलते ही गांव मं मातम छा गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर हुरा हाल है.
बिहार में 83 कोरोना पॉजिटिव केस
बता दें कि एक ओर लॉक डाउन की वजह से लोगों की समस्या काफी बढ़ गई है. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में फिलहाल कोरोना मरीज की संख्या 83 पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर इस सड़क दुर्घटना ने परिजनों में मातम का माहौल बना दिया है.