कैमूर : मोहनियाएनएच 30 पर बड़ी दुर्घटना हुई है. यहां पकवा इनार के पास बाइक और कार में आमने-सामने की टक्कर हुई है. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है वहीं दूसरे की हालत काफी मंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल बाइकसवार को बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर किया गया है. घायल युवक का नाम राम चौधरी और मृतक का नाम सरोज कुमार बताया जा रहा है. दोनों ही रोहतास के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें:11 पुड़िया हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
बाइक से एमपी से बिहार के लिए निकले थे राम और सरोज
जानकारी के अनुसार राम चौधरी और सरोज कुमार दोनों ही हार्वेस्टरके साथ एमपी में काम करते थे. वहीं से ये दोनों बाइक पर सवार होकर दोनों रोहतास आ रहे थे. इसी क्रम में मोहनिया एनएच 30 पर पकवा इनार के पास सामने से तेज गति से आ रही कार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि सरोज कुमार की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं राम चौधरी इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए. गनीमत रही कि उसी रास्ते से गुजर रही मोहनिया अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और राम कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल ले आई. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि जख्मी राम चौधरी के हाथ और पैर में फैक्चर आ गया है. मरीज की हालत के बारे में बताते हुए चिकित्सकों ने बताया कि डिलीवरी वाली एंबुलेंस डिलीवरी की मरीजों को छोड़ कर आ रही थी तभी रास्ते में भीड़ दिखी. वहीं से राम कुमार को एंबुलेंसके जरिए सदर अस्पताल मोहनिया लाया गया. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मोहनिया थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया और फरार कार चाल की तलाश की जा रही है.