बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से वाराणसी जा रही बस कैमूर में दुर्घटनाग्रस्त, खलासी की मौत, 16 यात्री घायल - कैमूर ताजा समाचार

कटराकला गांव के पास यात्रियों से भरी बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई. इस सड़क हादसे में 16 यात्री घायल हो गए हैं. जबकि बस खलासी की मौत हो गई है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Feb 16, 2021, 11:55 AM IST

कैमूर:जिले में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र का है. यहां कटराकला गांव के पास पटना से वाराणसी की तरफ जा रही यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि 16 यात्री घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:आज से FASTag अनिवार्य, नहीं लगाने पर भरनी पड़ेगी दोगुनी रकम

वाराणसी के यात्री सवार
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि यह बस पटना से वाराणसी के जा रही थी. जिसमें वाराणसी के ही यात्री सवार थे. बस तेज रफ्तार से चल रही थी. जैसे ही बस कटरा कलागांव के पास पहुंची वैसे ही पहले से बालू से भरे 14 टायर वाले ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मोहनिया लाया गया. इनमें से 6 की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में घायल युवक.

इसे भी पढ़ें:नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राह्मण-भूमिहारों को जगह न मिलने पर BJP नेतृत्व को मिल रही बधाई, पटना में लगे पोस्टर

खलासी की मौत
घटना की सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया है. वहीं इलाज के दौरान खलासी की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details