बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: ट्रक और मैजिक से 5 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद, एक युवक गिरफ्तार - गांजा बरामद

दुर्गावती थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक मैजिक और एक ट्रक से 5 क्विंटल 9 किलो गांजा बरामद की है. इसके साथ ही एक चालक की गिरफ्तारी भी की गई है.

गांजा बरामद
गांजा बरामद

By

Published : May 15, 2021, 10:48 PM IST

कैमूर: दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम दुर्गावती पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक ट्रक और डाला मैजिक से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. मौके पर से गांजा ले जा रहे चालक की भी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार युवक कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दादर का निवासी जावेद आलम बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:पटना: पुलिस ने 1 गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, मौके से 3 आरोपी फरार

मैजिक वाहन से गांजा बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ अवैध शराब की छापेमारी में जा रहे थे.

वाहन जब्त
इसी दौरान धनेछा गांव के आगे एनएच-2 पर दक्षिणी लेन के सर्विस रोड में एक टाटा मैजिक रजिस्ट्रेशन नंबर BR24 GB 3640 खड़ी देखकर संदेहवश उसकी तलाशी ली गई. उसके अंदर से 5 बोरा में 20 बंडल गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद मैजिक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:बेतिया: 17 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

ट्रक से गांजा बरामद
मैजिक वाहन के थोड़े ही बगल में खड़ी एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG04 DG 1203 की तलाशी ली गई. तो उसके अंदर से 8 बोरा में 31 बंडल गांजा बरामद किया गया. दोनों मिलाकर कुल 5 क्विंटल 9 किलो गांजा बरामद किया गया. जबकि अंधेरा का लाभ उठाकर ट्रक चालक मौके पर से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस के माध्यम से ट्रक और टाटा मैजिक को थाना ले जाया गया. जहां चालक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

''एक ट्रक और एक टाटा मैजिक से 5 क्विंटल 9 किलो गांजा बरामद हुआ है. टाटा मैजिक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ पूछताछ जारी है. उस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.''-संजय कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details