बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर : दो बाइक की आपस में टक्कर, एक की मौत, एक घायल - 60 वर्षीय बुजुर्ग

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के चेहरिया बाजार के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मारी दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jun 13, 2020, 3:29 AM IST

कैमूर : जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के चेहरिया बाजार के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुसरे की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार मृतक चेहरिया गांव निवासी दुलारचंद शाह अपने किराना की दुकान पर रोज की तरह सुबह 8 बजे अपने घर से निकले थे.

ठीक घर के सामने जैसे ही रोड पर निकले अचानक दुर्गावती की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्गावती ककरैथ पथ को चेहरिया गांव के सामने जाम कर डीएम को बुलाने की मांग की.

पुलिस ने ग्रामीणों को कराया शांत
मौके पर पहुंचे दुर्गावती थाना के एएसआई संजय कुमार गुप्ता, दुर्गावती वीडियो प्रशांत कुमार प्रसून काफी मशक्कत के बाद समझा कर ग्रामीणों को शांत करा कर जाम को छुड़वाया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को घटना सूचना मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वाराणसी रेफर
दुर्गावती थाना के एएसआई संजय कुमार गुप्ता बताते हैं कि दो बाइक की आपस में टक्कर हुई थी. जिसमें एक की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है. जिसे चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details