बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: दो परिवारों के बीच खूनी झड़प में बुजुर्ग की मौत, दो घायल - सड़क जाम

भभुआ में पारिवारिक विवाद में शुक्रवार को हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई.

kaimur
kaimur

By

Published : Jun 26, 2020, 10:15 PM IST

कैमूर (भभुआ):जिला मुख्यालय भभुआ में पारिवारिक विवाद में शुक्रवार को दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पूरा मामला जिला मुख्यालय भभुआ के वॉर्ड संख्या 14 का है.

दो परिवारों के बीच हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार दोनों परिवार की बेटियों की शादी एक ही घर में हुई थी. शादी के बाद दोनों संबंधियों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. जब दोनों में लड़ाई ज्यादा होने लगी तो एक महिला भभुआ अपने घर आ गई. बेटी के घर आने के बाद दोनों परिवार में विवाद शुरू हो गया. शुक्रवार को दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. जबकि इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इसको लेकर परिजनों ने जिला मुख्यालय भभुआ के मुख्य चौराहे एकता चौक को जाम कर दिया. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे कि मांग करने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद परिजनों ने सड़क को खाली किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details