कैमूर(भभुआ):जिले में तेज रफ्तार का कहरजारी है. ऐसे में आए दिन कोई ना कोई शख्स सड़क हादसे का शिकारहोता रहता है. ताजा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के बालपुर गांव की है. जहां, ट्रैक्टर और पिकअप में आमने-सामने की सीधी टक्कर की खबर सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें..लखीसराय: कोहरे की वजह से दो वाहनों में टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
आमने-सामने की सीधी टक्कर में एक की मौत
ट्रैक्टर और पिकअप में आमने-सामने की सीधी टक्कर में एक की मौत हो गई, वहीं, 5 लोग घायल बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से बिहार आ रही पिकअप ने खाई में पलटी मार दी.
ये भी पढ़ें..पटना: घने कोहरे की वजह से टकराई कई गाड़ियां, 1 घायल
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जाता है कि व्यवसायी उत्तर प्रदेश के पियरा के रहने वाला था. जो बिहार के रामगढ़ में धान बेचने आ रहा था. तभी ट्रैक्टर से पिकअप की टक्कर हो गई. जिसमें एक कि मौत और पांच घायल हो गए फिर स्थानीय लोगो ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.