कैमूर:बिहार के कैमूर जिले में सवारी गाड़ी की छत पर यात्रा करने के दौरान एक व्यक्ति की सड़क हादसेमें मौत हो (Road Accident In Kaimur) गई. रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) क्षेत्र के सिसौड़ा गांव के पास ये हादसा हुआ है. रामगढ़ से वाराणसी जाने के लिए व्यक्ति ने सवारी गाड़ी ली थी. लेकिन कुछ दूर के बाद ड्राइवर ने उसे वाहन की छत पर बैठा दिया. इसके बाद गिरने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO : पटना में कार सवार ने बाइक को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा
कैमूर में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:मृतक की पहचान रामगढ़ थाना के महुआरी गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव सिंह के 50 वर्षीय पुत्र विरोधी सिंह के रूप में की गई. विरोधी सिंह अपने गांव से मुंबई कमाने के लिए रामगढ़ से सवारी गाड़ी पकड़कर वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान सवारी गाड़ी के ड्राइवर ने उसे वाहन की छत पर बैठा दिया. तभी सिसौड़ा गांव के पास सवारी गाड़ी से गिरकर विरोधी सिंह की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.