कैमूर (भभुआ): मोहनियां थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव में ग्यारह हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सफीक मलिक गांव गोपीगंज, जिला मेदनीपुर के रूप में हुई है.
कैमूर में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, विभाग पर लापरवाही का आरोप - Death due to electric shock
भगीरथपुर गांव में ग्यारह हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक सफीक मलिक वेस्ट बंगाल मेदनीपुर का रहने वाला था.
Death due to electric shock
बताया जा रहा है कि मोहनिया थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव में 10 दिन पहले अपने रिश्तेदार के यहां आया था. मतृक चापाकल का मिस्त्री था. गांव के ही एमजी खां के यहां समरसेबल डालने के लिए चापाकल की पाइप निकाला जा रहा था. तभी छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से झुलस गया.
करंट लगने से मौत
परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है.