बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: बाइक की टक्कर से एक की मौत, बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी

कैमूर में सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई. वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया.

road accident in kaimur
road accident in kaimur

By

Published : May 24, 2021, 8:21 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरई के पास मरहियां खरिगांवा मुख्य मार्ग में सोमवार सुबह 11 बजे के करीब बाइक की टक्कर से ग्राम कुरई के निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे ग्राम कुरई के ही स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ेंःBDO ने गवाही में स्वीकारा, 'अनंत सिंह के घर बरामद हुए थे AK-47 और हैंड ग्रेनेड'

बाइक चालक ने मारी टक्कर
मृतक की पहचान ग्राम कुरई के निवासी स्वर्गीय श्यामसुंदर चौबे के 65 वर्षीय पुत्र राम आशीष चौबे के रूप में हुई है. जो वार्ड संख्या 10 के पंच भी थे. वहीं बाइक चालक चांद थाना क्षेत्र के ग्राम गेहूंआ का निवासी बताया जा रहा है. दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कुरई के निवासी राम आशीष चौबे सुबह 11 बजे के करीब अपने घर से खेत पर स्थित चेंबर पर जा रहे थे. इस दौरान सड़क पार करते वक्त मरहियां की तरफ से आ रहे बाइक चालक ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी.

मुआवजा देने की मांग
दुर्घटना की खबर पर तत्काल मौके पर स्थानीय ग्रामीण जुट गए और घटनास्थल पर से राम आशीष चौबे और गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को तत्काल उत्तर प्रदेश के चंदौली इलाज के लिए ले जाया गया. जहां वृद्ध राम आशीष चौबे को चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बाइक चालक का इलाज चल रहा है. दुर्घटना में ग्राम कुरई वार्ड संख्या 10 के पंच वृद्ध राम आशीष चौबे के मौत हो जाने की खबर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा ग्राम कुरई के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की जाने लगी.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जाम की सूचना पर मौके पर चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अजय कुमार चौधरी सहित चैनपुर के अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए समझाया जाने लगा. चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह. प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से यह बताया गया कि दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया था.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना पर तत्काल सभी लोग पहुंचे, जहां ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजते हुए मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रवधान के अनुसार जो भी मुआवजा देने का प्रावधान है, वह सभी मुआवजा दिए जाएंगे. मृतक के आश्रितों की बात करें तो, 65 वर्षीय राम आशीष चौबे के 3 पुत्र और दो पुत्रियां हैं. जिसमें मात्र एक पुत्री की शादी उनके द्वारा की गई है. आय का साधन खेती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details