बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: मोमबत्ती गिरने से झोपड़ी में लगी आग, 8 वर्षीय बालक की मौत, पिता और दादी झुलसे - कैमूर न्यूज

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित रमौली गांव में झोपड़ीनुमा दुकान में आग लगने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. इस घटना में बच्चे के पिता और दादी गंभीर रूप से झुलस गये. गंभीर रूप से झुलसे मां-बेटे को सदर अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 4:36 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित रमौली गांव में एक झोपड़ीनुमा दुकान में आग लग गयी. इस घटना में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना में बच्चे के पिता और दादी गंभीर रूप से झुलस गये. बच्चे का नाम अनुज कुमार बताया जाता है. उसकी उम्र करीब 8 वर्ष थी. उसके पिता का नाम उपेंद्र कुमार है. हादसे में झुलसे उपेंद्र और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ेंः Kaimur News: करंट लगने से युवक की मौत, ट्रांसफार्मर के पास पेशाब करना पड़ा महंगा

कैसे लगी आगः उपेंद्र के पड़ोसी विनोद कुमार ने बताया कि गांव से बाहर झोपड़ी बनाकर परचून की दुकान चला रहा था. दुकान पर मां-बेटा और पोता बैठा था. अचानक लाइट गुल हो गयी. बेटा मोमबत्ती जलाया. इसी दौरान अचानक मोमबत्ती गिर गयी और दुकान में आग लग गयी. धीरे-धीरे आग भयावह हो गया. लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन, मां-बेटा गंभीर रूप से झुलस गये, जबकि पोता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से झुलसे मां-बेटे को सदर अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मंत्री ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासनः इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गयी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया. अगलगी की सूचना पर मौके पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि बहेद दुखद घटना है. सरकार की तरफ से आपदा के तहत जो भी मुआवजा मिलेगा उसे परिजनों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को चार लाख का चेक दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details