कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना (Durgavati Police Station) इलाके में एक सीएनजी (CNG) ट्रक बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया. जिस कारण ट्रक में बिजली दौड़ गई और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई. इसमें ट्रक के सहचालक की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मौत
बता दें कि घटना रविवार शाम करीब पांच बजे नुआंव बाजार इलाके की है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया जाता है कि सीएनजी से चलने वाला ट्रक कबाड़ का सामान लोड करने नुआंव बाजार में पहुंचा था. ट्रक नुआंव बाजार के उत्तरी छोर पर पहुंचा और कबाड़ की दुकान के बगल में गाड़ी खड़ी की. बगल में ही ट्रांसफार्मर लगा था. इसके बाद जैसे ही ड्राइवर ने ट्रक का दरवाजा खोला, वह ट्रांसफार्मर से टकरा गया और देखते ही देखते सीएनजी से चलने वाले ट्रक में आग लग गई.