कैमूर (भभुआ):पंचायत वार्ड सचिव संघ बिहार (Panchayat Ward Secretary Bihar) के तत्वाधान में 3 सूत्री मांगों को लेकर कैमूर जिला समाहरणालय (Kaimur District Collectorate) के समक्ष धरना दिया गया. संघ की तरफ से बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना दिया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर नीतीश सरकार और राजभवन में बढ़ सकता है टकाराव
पंचायत वार्ड सचिव संघ कैमूर के जिला सचिव राधेश्याम चौरसिया ने बताया कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से चलने वाला है. इसको देखते हुए अपनी मांगों को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारी 3 सूत्री मांगों को जोरदार तरीके से उठाया जा सके, हमारी मांग है कि वार्ड सचिव को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. दूसरा वार्ड सचिव को स्थाई किया जाए. तीसरा वार्ड सचिव को उचित मानदेय दिया जाए.
'बिहार के सभी जिले में पंचायत वार्ड सचिव दसवीं पास योग्यता के आधार पर पूरे बिहार में लगभग 11,4691 वार्ड सचिव का चयन माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश पर किया गया था. दसवीं पास योग्यता के आधार पर प्रतिनियुक्ति वार्ड सचिव कर्मी को पिछले 5 वर्षों से कार्यरत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के धरातल पर लाने में वार्ड सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका है.': राधेश्याम चौरसिया, जिला सचिव, पंचायत वार्ड सचिव संघ कैमूर