भभुआ: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला रविवार को सामने आया, जहां अमाढ़ी गांव के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा खड़े ट्रक में घुस गया. हादसे में ई-रिक्शा सवार 3 वर्षीय बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत (One Child Died In Road Accident At Kaimur) हो गई, जबकि मां सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें -Road Accident in Patna: ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत
मां सहित दो लोग भर्ती:मृतक बच्चा शिवसागर थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव के पप्पू सिंह के 3 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है, जबकि घायलों में बच्चे की मां अंजू देवी तथा बेतरी गांव के राजवंश राम के 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राम बताया जाता है, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लाया गया जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया एवं मां सहित दो लोगों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.