बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: कैमूर में कट्टा और शराब के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

कैमूर में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास के एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. उसकी गिरफ्तारी मोकरी गांव से की गई है. पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में देसी कट्टा और शराब के साथ एक गिरफ्तार
कैमूर में देसी कट्टा और शराब के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2023, 11:06 PM IST

कैमूर(भभुआ):बिहार के कैमूर में पुलिस ने एक व्यक्ति को देसी कट्टा और शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोकरी गांव में छापेमारी (Police raid in Kaimur) की. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस और शराब बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजकर पूछताछ कर रही है. उसकी पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के मोकारी गांव निवासी स्वर्गीय रामकृपाल सिंह का पुत्र रमेश सिंह के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:Heroin Seized In Kaimur: कैमूर में 50 लाख की हेरोइन बरामद, उत्तर प्रदेश के दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने किया हथियार के साथ गिरफ्तार: मोकारी गांव में छापेमारी की जानकारी भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कल (गुरुवार) बीती रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोकरी गांव में एक व्यक्ति के द्वारा घर में शराब और अवैध हथियार छुपाकर रखा गया है. पुलिस एक टीम गठित की. जहां टीम के द्वारा गांव में छापेमारी रमेश सिंह के घर से लोहे से बना एक देसी कट्टा और एक कारतूस को बरामद किया गया है.

बोरा में छिपाकर रखा शराब:पुलिस ने बताया कि उसी के घर से एक सफेद रंग के बोरा में छिपाकर रखा 8 पीस टेट्रा पैक शराब को बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक गैलन से 10 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है. वहीं से मौके पर अभियुक्त रमेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इसपर कार्रवाई करते हुए रमेश को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.वहीं इस मौके पर भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल एवं पुराने डीएसपी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

"मोकरी गांव में एक व्यक्ति द्वारा घर में शराब और अवैध हथियार छुपाकर रखा गया है. जिसपर पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके पास से देसी कट्टा, कारतूस और शराब बरामद किया गया है."-शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details