कैमूर: बिहार के कैमूर से बड़ी खबर है. काला हिरण का शिकार करने के मामले में एक की हुई गिरफ्तारी हुई. इस केस में अभी भी 5 लोग फरार चल रहे हैं. बता दें कि चार महीने पहले चैनपुर थाना के कर्जी गाँव में काला हिरण को मारकर खाने के तैयारी में लोग जुटे थे. तभी वन विभाग को भनक मिली और तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर काला हिरण के शव को बरामद किया था. इस मामले में आज एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि 5 फरार हैं.
ये भी पढ़ें-काला हिरण के जीवन पर मंडरा रहे संकट के बादल, शिकारी बना रहे हैं निशाना
काले हिरण की हत्या केस में कार्रवाई: कैमूर वन विभाग ने 6 लोगों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी. लगातार चल रही छापेमारी में आज घटना से जुड़े एक सख्त को वन विभाग की पुलिस पकड़ा. आरोपी ने खुद स्वीकार किया कि काला हिरण का पैर कटा था. साथ ही पाँच और लोगों को घटना में शामिल होने की बात बताई.
अब तक बने 11 अभियुक्त, एक गिरफ्तार: अब तक काले हिरण की हत्या मामले में कुल 11 अभियुक्त बने हैं जिसपर वन विभाग निरीक्षण में जुटा है कि उस घटना में कौन-कौन शामिल थे. वहीं वनपाल राकेश कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में काले हिरण की हत्या हुआ थी, हत्या के बाद लोग खाने के तैयारी में लगे थे. तभी वन विभाग की टीम ने पहुंच कर हिरण का शव बरामद किया था. उसी दिन प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.
''फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को चैनपुर के खरीगांवा से गिरफ्तार किया गया है. उसने खुद कबूला है कि वह काले हिरण का पैर धारधार हथियार से काट रहा था, तभी पता चला कि वन विभाग की टीम आ रही है तो फरार हो गया था. उसने पांच लोगों का नाम बताया, जो घटना में शामिल थे. अब तक 11 लोग घटना में शामिल होने को लेकर वन विभाग जांच कर रहा है.''-राकेश कुमार, वनपाल, चैनपुर