कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले में आपसी विवाद (Mutual Dispute) को लेकर हुए मारपीट में एक वृद्ध महिला घायल (Old Woman Injured) हो गई है. इस घटना के बाद गंभीर रुप से घायल वृद्ध महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पूरा मामला जिले के भभुआ प्रखंड (Bhabua Block) के सोनहन थाना क्षेत्र के महुआरी गांव (Mahuari Village) की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:आपसी विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार
घायल वृद्ध महिला महुआरी गांव निवासी शिवमूरत चौधरी की पत्नी 60 वर्षीय ज्योति देवी है. महिला के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह ज्योति देवी घर के आगे खलीहान में गोबर के उपले बना रही थी. इसी दौरान किशोरी चौधरी ने एक सांड को लेकर उसके खलिहान में आ गए. जहां सांड ने गोबर के बनाए गए उपले को पूरी तरह से कुचल दिया.