बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में लूटने की मची होड़ - एनएच 2

एनएच 2 पर एक अनियंत्रित होकर तेल से भरा टैंकर पलट गया. इसके बाद तेल लूटने की होड़ लगी रही. हालांकि घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए.

कैमूर: तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीण तेल लूटने में जुट गए
कैमूर: तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीण तेल लूटने में जुट गए

By

Published : Aug 10, 2020, 8:52 PM IST

कैमूर(दुर्गावती): जिले के दुर्गावती थाना अंतगर्त डिडखली बाजार के पास रविवार को एनएच 2 पर एक अनियंत्रित होकर तेल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली. इसके बाद ग्रामीण घर से कैन व बाल्टी लेकर तेल लूटने के लिए पहुंच गए और मौका का फायदा उठाते हुए ग्रामीण गैलन व बाल्टी में तेल भरकर भागने लगे.

इस घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मना करने के बाद भी तेल लूटने की होड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार हावड़ा से रिफाइंड तेल लोड कर टैंकर चालक हरियाणा जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हो गया.

काफी मात्रा तेल गायब
दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को तेल ले जाने से मना करने लगी. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही काफी मात्रा तेल गायब हो गया था. बाद मे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को खदेड़ा. हालांकि घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details