बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: Lockdown का सख्ती से पालन करवा रहे अधिकारी, भीड़ न लगाने की दी चेतावनी - कैमूर में लॉकडाउन

कैमूर में अधिकारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहे हैं. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को निर्धारित समय पर बंद करने को कहा गया है.

Lockdown in kaimur
Lockdown in kaimur

By

Published : May 24, 2021, 3:40 PM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया नगर में लॉकडाउन 2 का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर पदाधिकारी सड़कों पर भ्रमणशील हैं. गाइडलाइनका उल्लंघन कर दुकान खोलने वालों पर नजर है. एएसडीएम संजीत कुमार, सीओ राजीव कुमार और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने नगर में भ्रमण किया.

यह भी पढ़ें:तेजस्वी के आवास पर बने कोविड केयर सेंटर को नहीं लेगी सरकार, नेता प्रतिपक्ष को मंगल पांडे ने दिया ये जवाब

गाइडलाइन के बारे में जानकारी
सीओ ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से लॉकडाउन में जारी गाइडलाइन के बारे में लोगों को जानकारी दी. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को निर्धारित समय पर बंद करने को कहा. बाजार में आये लोगों को दुकान पर भीड़ नहीं लगाने और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने को कहा गया. गाइडलाइन के विरुद्ध दुकान खोलने वालों को चेतावनी दी गयी है. नगर पंचायत के कर्मियों को ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. जिसके आधार पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.

संक्रमितों की संख्या में कमी
सीओ ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन 2 का निर्णय लिया गया है. जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को पदाधिकारी तत्पर हैं. लॉकडाउन के गाइडलाइन का सबको पालन करना है. लॉकडाउन का सकारात्मक परिणाम दिख रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. यह सबके लिए सुखद है. इसको बनाये रखना है. गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details