कैमूर(भभुआ): देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर शनिवार को जिलेभर के पुलिसकर्मियों ने एकता और सेवा की शपथ ली. मुख्य कार्यक्रम शहर के पुलिस लाइन केंद्र में आयोजित किया गया. जहां एसपी दिलनवाज अहमद ने पुलिस के अधिकारियों और जवानों को एकता की शपथ दिलायी.
कैमूर पुलिस लाइन में SP ने एकता दिवस पर दिलायी शपथ, पुलिसकर्मियों ने लिया हिस्सा - कैमूर न्यूज
केंद्र सरकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मना रही है. सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे. आजादी के बाद भारत के एकीकरण में उनका योगदान अतुलनीय है.
लौह पुरुष 145वीं जयंती
वहीं, इस अवसर पर एसपी ने अपने संबोधन में बताया कि लौह पुरुष ने देश के लिए ऐतिहासिक काम किया. लेकिन उनके विचारों को लोग अब भूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरुरत है कि हमें इस पर ध्यान देना होगा. इसी के चलते सभी पुलिस कर्मियों को ईमानदारी पारदर्शिता की शपथ दिलाई गई है. यह भी शपथ दिलायी गई है कि हम जनता के साथ मिलकर व्यवहारिक तरीके से उनकी समस्या को सुनकर निदान करेंगे और अपनी सोच और सेवा से आमलोग के हमराही बनेंगे.
एकता और अखंडता की शपथ
पटेल जयंती पर भभुआ थाने के अलावे जिले के सभी थानों पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भी पुलिसकर्मियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलायी गयी. पुलिस लाइन में एसपी की ओर से शपथ दिलायी गयी. शपथ लेने वालों में मेजर श्याम बिहारी राय, इंसपेक्टर सह भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल और मनु प्रसाद सहित अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे.