कैमूर(भभुआ): समेकित बाल विकास परियोजनाआ के तहत जिला समाहरणालय के मुख्यालय में पोषण परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया. यह परामर्श केंद्र 31 मार्च तक चलेगा. साथ ही महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया.
समेकित बाल विकास के तहत जिला समाहरणालय में लगाया गया पोषण परामर्श केंद्र - Counseling Center in District Collectorate
समेकित बाल विकास परियोजनाआ के तहत जिला समाहरणालय के मुख्यालय में पोषण परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया. साथ ही महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया.
![समेकित बाल विकास के तहत जिला समाहरणालय में लगाया गया पोषण परामर्श केंद्र कैमूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11129185-1022-11129185-1616508054006.jpg)
कैमूर
यह भी पढ़ें: मगध की धरती पर शुरू हुई भोजपुरी फिल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' की शूटिंग
इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के उपाय बताए गए. जिसमें जिले भर की सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने हिस्सा लिया. वहीं, भभुआ सीडीपीओ शशी कुमारी ने बताया कि आज क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए और जागरूक करने के लिए यह पोषण परामर्श केंद्र आज लगाया गया है. ताकि लोग जागरूक हो और हमारा जिला कुपोषण मुक्त रहे.