बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नुआंव फायरिंग कांडः भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज, घर लौटने में लोगों को लग रहा डर - kaimur crime news

नुआंव के सातोएवती गांव में मंगलवार की रात जमकर गोली और लाठी चलाने की घटना हुई थी. जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.

नुआंव फायरिंग कांड

By

Published : Nov 14, 2019, 2:18 PM IST

कैमूरः जिले के नुआंव के सातोएवती गांव में जमकर गोली और लाठी चलाने का मामला सामने आया था. इसमें 18 लोग घायल और 9 लोगों को गोली लगी थी. जिसके बाद सभी घायलों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.

घायलों को अपने गांव जाने में लग रहा डर
घटना मंगलवार के रात की है. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए बनारस भेज दिया गया था. वहां इलाज के लिए अस्पताल में मोटी रकम की मांग पर सभी वापस भभुआ सदर अस्पताल लौट आए. घायलों ने बताया कि अब वापस अपने गांव जाने में भी उन्हें डर लग रहा है.

नुआंव फायरिंग कांड

जल्द कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन
रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अम्बिका यादव ने कहा कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करे. ऐसा नहीं होने पर वो आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि हर हाल में अरोपियों पर कार्रवाई की जाए. एसपी दिल नवाज अहमद ने बताया कि कार्रवाई जारी है. 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पीड़ितों के साथ पूर्व विधायक अम्बिका यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details