कैमूर (भभआ):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) के द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के अध्यक्षता में भभुआ के शहीद भवन के पास यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां युवाओं ने देश में बढ़ते बेरोजगारी के खिलाफ पानीपुरी (गोलगप्पा) बेचकर विरोध जताया.
यह भी पढ़ें -PM मोदी के जन्मदिन पर ठेले पर बेचे चाय-पकौड़े, मनाया बेरोजगार दिवस
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जब से हमारा देश आजाद हुआ है. आज तक ऐसा देश में बेरोजगारी का हालात नहीं था. आज पहली बार देश में इस भाजपा के सरकार में इतनी बेरोजगारी बढ़ी हुई है. जिसने आम लोगों का जीना हराम कर दिया है. जहां लोगों को रोजगार तो नहीं मिल रहा है, लेकिन महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गया है. जिसमें केवल युवा और गरीब लोग ही इसका शिकार हो रहें हैं.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस देश में बढ़ती बेरोजगारी की जिम्मेवार मोदी जी की सरकार है. क्योंकि जहां युवाओं को रोजगार मिलने का श्रोत है, वहां के संस्थानों को यह सरकार बेचने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम युवाओं का मोदी सरकार से यह मांग है कि जल्द ही बेरोजगार युवाओं के लिए वैकेन्सी निकले. नहीं तो विपक्ष इसका विरोध करते हुए बहुत बड़ा आंदोलन करेगा.