कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित न्यू बीआरसी भवन में एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण में कैमूर के सभी 11 प्रखंडों के संकुल समन्वयकों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया.
पढ़ें:ऑनलाइन जवाब पर कड़ाई से नाराज हो रहे मंत्री, बीजेपी के नेता ही विधानसभा अध्यक्ष को दिखा रहे आंख
अप कैच कोर्स से होगी पढ़ाई की क्षतिपूर्ति
डीपीओ रोहित चौरसिया ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हुई पढ़ाई की क्षतिपूर्ति के लिए कैच अप कोर्स का निर्माण किया गया है. जिसे पाठ्यक्रम में शामिल करना है. इसके लिए कैमूर जिले से 8 शिक्षकों को पटना में प्रशिक्षित किया गया है. उक्त शिक्षकों ने प्रशिक्षण लेने के बाद प्रत्येक प्रखंड के सभी संकुल समन्वयक और एक शिक्षक को प्रशिक्षित करने का कार्य किया है. प्रशिक्षण देने का कार्य 18 मार्च से 20 मार्च तक चलाया गया. प्रत्येक दिवस को अलग-अलग प्रखंडों के समन्वयक को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया है.
पढ़ें:88 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 472
बच्चों के लिए स्पेशल कोर्स
वहीं, प्रशिक्षण प्राप्त किए सभी समन्वयक प्रत्येक संकुल में आने वाले विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. उक्त प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रत्येक स्कूल में 24, 25 एवं 26 मार्च को चलेगा. इस प्रशिक्षण के बाद 5 अप्रैल से पाठ्यक्रम में कैच अप कोर्स को शामिल कर लिया जाएगा. जिसके बाद सभी विद्यालयों में 60 कार्य दिवस तक इस स्पेशल कोर्स के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी.