बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पैर फिसलने से तालाब में गिरा किनारे पर खेल रहा बच्चा, डूबकर हुई मौत - तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के नेवरास गांव में तालाब में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान नेवरास गांव निवासी टुन्नु सिंह के बेटे मुकेश कुमार के रूप में हुई है. मुकेश तालाब किनारे खेल रहा था. इसी दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और वह तालाब में गिर गया.

child drowned in pond
तालाब में डूबा बच्चा

By

Published : Mar 3, 2021, 10:31 PM IST

कैमूर: जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के नेवरास गांव में तालाब में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान नेवरास गांव निवासी टुन्नु सिंह के बेटे मुकेश कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-कैमूर में शराब कारोबारियों से जब्त की गई वाहनों की हुई नीलामी

तालाब किनारे खेल रहे थे बच्चे
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश बुधवार को अपने गांव के लड़कों के साथ खेलने गया था. बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चे का पैर अचानक फिसल गया और वह तालाब में गिर गया. मुकेश को डूबता देखकर साथ खेल रहे बच्चों ने उसे बचाने के लिए आसपास के लोगों को आवाज लगाई. गांव के लोग बच्चे को बचाने के लिए कुछ कर पाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई.

बाद में परिजनों ने तालाब से शव को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details