कैमूर: रामगढ़ थाना क्षेत्र के मेढा गांव अंतर्गत दो पक्षों के बीच मारपीट में 9 लोग घायल हो गए. वहीं एक की स्थिति नाजुक है. मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हुई. जिसके बाद बात इतनी आगे बढ़ गई कि मारपीट होने लगी. जिसमें 9 लोग घायल हो गए.
कैमूर: जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 9 घायल, एक की स्थिति गंभीर - कैमूर में जमीनी विवाद में मारपीट
कैमूर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें 9 लोग घायल हो गए, सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
रेफरल अस्पताल में चल रहा इलाज
मारपीट में गांव के कमलेश कुमार, लालबाबू पासी, भानु पासी, राहुल कुमार, संजय कुमार, गूंगा पासी, अर्जुन पासी, मुन्ना पासी और गोपाल पासी घायल हो गए. जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
थाने में दिया आवेदन
रेफरल अस्पताल के डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कमलेश पासी की स्थिति नाजुक है. नाजुक स्थिति को देखते हुए कमलेश पासी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं दोनो पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने इसकी पुष्टि की है.