कैमूर: जिले में बालू माफिया सक्रिय है. एनएचएआई सासाराम क्षेत्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल योगेश ने बताया कि जिले में बालू माफियां सक्रिय हैं और स्थानीय पुलिस निष्क्रिय है. उन्होंने बताया कि पत्र जारी कर डीएम और एसपी से बालू माफिया और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. डीएम कार्यालय से सपोर्ट मिल रहा है. लेकिन पुलिस की ओर से बिल्कुल भी मदद नहीं की जा रही है.
ओवरलोड बालू वाहन पर हो रही कार्रवाई
कर्नल योगेश ने बताया कि जब तक पुलिस की ओर से लगातार एक्टिव कार्रवाई नहीं की जाएगी. तब तक समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज NH-2 पर 10 किमी जाम है. कल 50 किमी भी हो सकता है. लेकिन एक भी ओवरलोड बालू वाहन को कर्मनाशा स्टील ब्रिज से गुजरने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने स्थानीय थाना (दुर्गावती) पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि थाना न तो बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करता है. ना ही एनएचएआई के सपोर्ट में रहता है. यहां तक कि एफआईआर दर्ज करने में भी आनाकानी की जाती है.