बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: अस्पताल में नवजात को छोड़ मां गायब, मासूम की हालत नाजुक - कैमूर न्यूज

जाके राखो साइयां मार सके ना कोई, कहते हैं ना जिसके सर पर ईश्वर का हाथ रहता है. भला उसका क्या कोई बिगाड़ सकता है. ऐसी ही एक घटना कैमूर के मोहनिया अनुमंडल अस्पताल (Mohania Sub Divisional Hospital) में देखने को मिली. पढ़िए पूरी खबर...

नवजात को छोड़ मां गायब
नवजात को छोड़ मां गायब

By

Published : Dec 23, 2021, 10:17 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार केकैमूर में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में किसी निर्दयी मां ने अपने ही चार दिन के जन्मे हुए नवजात बच्चे को मरने के लिए (Newborn Baby Found in Kaimur) छोड़ दिया था. अस्पताल के किसी कर्मी की नजर जब उस बच्चे पर पड़ी तो उसने फौरन अस्पताल के उपाधीक्षक को इसकी सूचना दी. नवजात बच्चे की स्थिति नाजुक देखते हुए आईसीयू में भर्ती (Newborn Admitted to ICU) किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-भोज से ब्राह्मण होंगे खुश? पहले खुले मंच से दी गाली.. अब पंडितों को खाना खिलाएंगे मांझी

अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के उपाधीक्षक डॉ एके दास ने तुरंत बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए चाइल्ड लाइन टीम को सूचना दी. वहीं, नवजात बच्चे की बरामदगी की जानकारी मिलते ही मौके पर मोहनीया पुलिस भी पहुंची. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को चाइल्डलाइन विभाग को सौंप दिया जाएगा.

अस्पताल में नवजात को छोड़ मां गायब

'किसी अज्ञात महिला ने अनुमंडल अस्पताल के कक्ष में एक नवजात शिशु को छोड़ दिया था. सूचना मिलने पर हमने बच्चे को सकुशल अपने पास रखते हुए चाइल्डलाइन की टीम एवं प्रशासन को सूचना दी है.'- डॉ एके दास, उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल मोहनिया

ये भी पढ़ें-दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट केस : 5 आतंकियों के खिलाफ NIA की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर

ये भी पढ़ें-पेयजल आपूर्ति में मिली उपलब्धि से NDA नेता गदगद, विपक्ष ने कहा- 'सरकार के दावे कागजी, योजना पूरी तरह फेल'

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details