कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में एक नवजात पीएचसी से गायब हो गया.पिछले 5 फरवरी को चैनपुर पीएचसी से एक महिला का प्रसव कराने के बाद बच्चा गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चे के गायब होने से नाराज परिजनों ने भाकपा माले कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पर धरना दिया. परिजनों ने बताया कि चैनपुर पीएचसी (Chainpur PHC in Kaimur) में 5 फरवरी को कुकड़ी कुंडी गांव निवासी जीवन बिंद की पत्नी अनीता देवी का प्रसव हुआ था. प्रसव के बाद मासूम गायब हो गया.
ये भी पढ़ें-कैमूर में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं को तोहफा, फ्री में मिलेगा हेलमेट
मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों ने कंचन देवी नर्स पर बच्चा गायब करने का आरोप लगाया गया है. इसके बाद चैनपुर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया लेकिन नर्स पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. घटना से नाराज परिजनों ने 6 फरवरी को भभुआ चैनपुर पथ पर सारनपुर गांव के पास सड़क जाम कर दिया था. सड़क जाम करने पर प्रशासन मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन आज तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
कार्रवाई नहीं होने से परिजनों के साथ-साथ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. परिजनों ने कहा कि अगर इस मामले में प्रशासन जांच नहीं करता है तो आगे भी बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा. भाकपा माले जिला सचिव विजय यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. मेडिकल टीम बनाने का नाटक हो रहा है. अभी तक मामले का कोई सही जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि इस केस में आईओ से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक सभी मिले हुए हैं, इसलिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले को लेकर अगर प्रशासन द्वारा एक्शन नहीं लिया गया तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा.