बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का दावा- उनके गांव में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 50 से अधिक हैं बीमार - नेहा सिंह राठौर के गांव में कोरोना

भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने दावा किया है कि उनके गांव जंदहां में कोरोना से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. यही नहीं, उनका कहना है कि अभी भी 50 से ज्यादा लोग बीमार हैं लेकिन प्रशासन ने 35 लोगों की कोरोना जांच करके 900 की जनसंख्या वाले गांव को कोरोना मुक्ता बता दिया. पढ़ें पूरी खबर..

नेहा सिंह राठौर
नेहा सिंह राठौर

By

Published : May 21, 2021, 3:31 PM IST

कैमूर: 'बिहार में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर के एक ट्वीट से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. उनके ट्वीट के बाद जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने भोजपुरी लोक गायिका के गांव जंदहां में मेडिकल टीम भेजकर जांच करवायी.

क्या है पूरा मामला
नेहा सिंह राठौर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ''900 की जनसंख्या वाले मेरे गांव के 35 लोगों की कोरोना जांच करके बिहार प्रशासन ने मेरे पूरे गांव को कोरोना मुक्त बता दिया है. मतलब ये कि 900 लोगों में से 35 लोगों को कोरोना नहीं है, यानी पूरे गांव में किसी को भी कोरोना नहीं है. ये निष्कर्ष जितना अवैध और वाहियात है, उतना ही हास्यास्पद भी है.''

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS और IGIMS में डॉक्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी, बेड रिजर्व रखने,मानदेय बढ़ाने की मांग

''मेरे गांव में कोरोना के दूसरे सट्रेन में हुई सात मौतों के मेरे दावे को झूठा करार दिया गया है. मेरे गांव में हुईं मौतें बिहार प्रशासन के लिए खारिज़ आंकड़ा हो सकती हैं, पर ये मृतक वे लोग थे जिन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानती और पहचानती थी.'' - नेहा सिंह राठौर, गायिक

नेहा राठौर ने उनका नाम भी बताया, उन्होंने आगे लिखा, जिनकी मौत हुई उनके नाम इस प्रकार है.

1. गामा सिंह

2. इजूरी यादव

3. बिरेंदर यादव की पत्नी

4. रामदयाल की मां

5. अलियार राम

6. बाजा चौधरी की मां

सातवें मृतक का नाम भी मैं जल्दी ही बताऊंगी : नेहा सिंह राठौर

नेहा सिंह राठौर का ट्वीट

नेहा का दावा- 50 से ज्यादा लोग बीमार
बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने 19 मई 2021 को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ''कोरोना के दूसरे स्ट्रेन में मेरे गांव में कुल 7 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के लक्षण स्पष्ट थे, पर लोग मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहे. यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं है, न ही ऑक्सीमीटर और बुखार-खांसी के प्राथमिक उपचार की दवाइयां हैं. जबकि गांव में अभी भी 50 से ज्यादा लोग बीमार हैं.''

ये भी पढ़ें- IGIMS में बढ़ाए जाएंगे 25 ICU बेड, कोविड मरीजों के लिए 500 बेड बनाने की तैयारी

नेहा ने आगे लिघा- ''मैं बिहार के भभुआ-कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के जन्दहां गांव की रहने वाली हूं. मेरी प्रार्थना है कि मेरे गांव में कुछ मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाए, ताकि अन्य संभावित मौतों को टाला जा सके.'

इस पोस्ट के बाद नेहा सिंह राठौर के जन्दहां गांव में डॉक्टरों की एक टीम पहुंची. डॉक्टरों की टीम ने गांव के लोगों की जांच की. इस बारे में नेहा ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details