कैमूर: 'बिहार में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर के एक ट्वीट से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. उनके ट्वीट के बाद जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने भोजपुरी लोक गायिका के गांव जंदहां में मेडिकल टीम भेजकर जांच करवायी.
क्या है पूरा मामला
नेहा सिंह राठौर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ''900 की जनसंख्या वाले मेरे गांव के 35 लोगों की कोरोना जांच करके बिहार प्रशासन ने मेरे पूरे गांव को कोरोना मुक्त बता दिया है. मतलब ये कि 900 लोगों में से 35 लोगों को कोरोना नहीं है, यानी पूरे गांव में किसी को भी कोरोना नहीं है. ये निष्कर्ष जितना अवैध और वाहियात है, उतना ही हास्यास्पद भी है.''
ये भी पढ़ें- पटना AIIMS और IGIMS में डॉक्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी, बेड रिजर्व रखने,मानदेय बढ़ाने की मांग
''मेरे गांव में कोरोना के दूसरे सट्रेन में हुई सात मौतों के मेरे दावे को झूठा करार दिया गया है. मेरे गांव में हुईं मौतें बिहार प्रशासन के लिए खारिज़ आंकड़ा हो सकती हैं, पर ये मृतक वे लोग थे जिन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानती और पहचानती थी.'' - नेहा सिंह राठौर, गायिक
नेहा राठौर ने उनका नाम भी बताया, उन्होंने आगे लिखा, जिनकी मौत हुई उनके नाम इस प्रकार है.
1. गामा सिंह
2. इजूरी यादव
3. बिरेंदर यादव की पत्नी