बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन बारातियों पर पड़ी भारी, पुलिस ने बनाया सड़क पर मेढक - कैमूर में लॉकडाउन का उल्लंघन

जिले में लॉकडाउन के दौरान बारात जा रहे लोगों को पुलिस ने कान पकड़वाकर सड़क पर ही मेढक बनवाया. गाड़ी में कोविड प्रोटोकॉल से ज्यादा संख्या में बाराती सवार थे.

कैमूर में लॉकडाउन का उल्लंघन
कैमूर में लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : May 16, 2021, 11:04 PM IST

कैमूर : जिले मेंकोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लॉकडाउन का पालने कराने को लेकर जिला पुलिस लगातार सड़कों पर कैंप कर रही है. गाइडलाइन का पालन नहीं करनेवालों को रविवार को सड़कों पर ही सजा दी गई.

ये भी पढ़ें :कैमूर: मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने के बाद किया गया रेफर, सरकार से मदद की गुहार

सड़क पर ही बनवाया गया मेढक
इस दौरान भभुआ के एकता चौक पर पिकअप से बाराती जा रहे वैन को रुकवाकर लोगों की जमकर क्लास लगाई गई. साथ ही सभी को सड़कों पर मेढक बनाकर उछलवाया गया. जिस दौरान सभी के पसीने छूट गए. इस दौरान कुछ लोग जो बिना मास्क के दिखाई दिए उनका चालान भी काटा गया. भभुआ थाना के एसआई रणवीर कुमार ने बताया कि लॉक डाउन का पालन कराने के लिए लगातार लोगों से अपील किया जा रही है. कुछ लोग जो मास्क नहीं पहने थे उनका चालान भी काटा गया है.

इसे भी पढ़ें:कैमूरः अभिभावकों की लापरवाही से बच्चों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा

'बारात में 20 लोगों का ही जिला प्रशासन ने अनुमति दी है.लेकिन एक ही वाहन पर कई लोग सवार थे. इस वजह से इन सभी को पुलिस द्वारा सजा दी गई. सरकारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है.': रणवीर कुमार, एसआई भभुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details