बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कई कांडों में आरोपी फरार नक्सली को अधौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार - नक्सली मिथिलेश राय गिरफ्तार

पुलिस ने कई कांडों में फरार आरोपी नक्सली मिथिलेश राय उर्फ मिथिलेश राजभर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली झारखंड के पलामू अंतर्गत पिपरा थाना के तेंदुआ गांव निवासी बताया जा रहा है.

Naxalite arrested in Kaimur
Naxalite arrested in Kaimur

By

Published : Feb 9, 2021, 8:52 PM IST

कैमूर: जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एएसपी अभियान नितिन कुमार और अधौरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लंबे समय से फरार नक्सलीको गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने कई कांडों में फरार आरोपी नक्सली मिथिलेश राय उर्फ मिथिलेश राजभर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली झारखंड के पलामू अंतर्गत पिपरा थाना के तेंदुआ गांव निवासी बताया जा रहा है.

गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए कैमूर एएसपी अभियान नितिन कुमार ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव निवासी राजबल्लभ सिंह के पुत्र धनंजय सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. जिसमें कसेर गांव निवासी सुभग सिंह कुशवाहा के पुत्र अनिल कुमार सिंह उर्फ संदेश के साथ साथ सात से आठ अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. जिसमें जेसीबी और ट्रैक्टर को जलाकर छतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया था.

अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त मिथिलेश राय उर्फ मिथिलेश राजभर की संलिप्तता पाई गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान नितिन कुमार और अधौरा थानाध्यक्ष अमोद कुमार सहित एसएसबी बी-19 काला पहाड़, थाना टंडवा के सहयोग से छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें:-कैबिनेट विस्तार से नाराज नेताओं पर बोले संजय जायसवाल- 'सबको संतुष्ट करना संभव नहीं'

जेसीबी और ट्रैक्टर जलाने में स्वीकारी अपनी संलिप्तता
छापेमारी में औरंगाबाद के टंडवा थाना अंतर्गत पांडू गांव से नक्सली मिथिलेश राय को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान नक्सली ने अपने बयान में जेसीबी और ट्रैक्टर जलाकर छतिग्रस्त करने के मामले में अनिल कुमार सिंह उर्फ संदेश, विजय खरवार और अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी. इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details