बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: मंडल रेल चिकित्सालय में लगाए गए दो नसल कैनुला डिवाइस, मरीजों को होगी सुविधा - Kaimur

सामान्य मास्क से मरीज को 4 से 6 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन मिलता है, वहीं नसल कैनुला डिवाइस 60 लीटर प्रति मिनट तक मरीज को ऑक्सिजन आपूर्ति कर सकता है. ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों के इलाज में इससे काफी सुविधा होगी.

नसल कैनुला डिवाइस
नसल कैनुला डिवाइस

By

Published : May 15, 2021, 10:57 PM IST

कैमूर: मंडल रेल प्रबधक के दिशा निर्देशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल रेलकर्मियों और उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है. सुविधाएं में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है. इसी क्रम गुरुवार को मंडल रेल चिकित्सालय में दो हाई फ्लो नसल कैनुला डिवाइस लगाए गए.

चिकित्सालय में उपलब्ध कराए गए इस डिवाइस से कोविड ग्रस्त मरीजों के बेहतर इलाज में मदद मिलेगी. सामान्य मास्क की अपेक्षा नसल कैनुला डिवाइस की मरीज को ऑक्सीजन आपूर्ति करने की क्षमता अधिक होती है.

ये भी पढ़ेंःCM नीतीश ने कोविड अस्पतालों का किया वर्चुअल निरीक्षण, ICU बेड बढ़ाने का दिया निर्देश

नसल कैनुला डिवाइस से मरीजों को मिलेगा पायदा
सामान्य मास्क से मरीज को 4 से 6 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन मिलता है, वहीं नसल कैनुला डिवाइस 60 लीटर प्रति मिनट तक मरीज को ऑक्सिजन आपूर्ति कर सकता है. ऑक्सिजन आपूर्ति के साथ ही नसल कैनुला डिवाइस में ऑक्सीजन का मरीज के लिए अनुकूल तापमान और आद्रता नियंत्रित करने की भी सुविधा होती है.

आमतौर पर हाई फ्लो नसल कैनुला डिवाइस से उन मरीजों को ऑक्सीजन दी जाती है जिनमें ऑक्सीजन सैचुरेशन परंपरागत ऑक्सीजन थेरेपी के माध्यम से मेन्टेन नहीं हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details