बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Kaimur: कैमूर में कोर्ट जाने के दौरान शख्स की पीट-पीटकर हत्या

कैमूर के Ram Janki Mandir Trust का जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर मंदिर के जमीन विवाद ने एक जान ले ली. इससे पहले भी एक हत्या हो चुकी है.

राम जानकी मंदिर ट्रस्ट विवाद में हत्या
राम जानकी मंदिर ट्रस्ट विवाद में हत्या

By

Published : Sep 2, 2022, 6:44 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 7:51 AM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर के राम जानकी मंदिर ट्रस्ट का जमीन विवाद विकराल होता जा रहा है. एक बार फिर मंदिर के जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने (Murder in land dispute of Ram Janaki Mandir Trust) आया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गुरुवार को अपने तीन चार साथियों के साथ ऑटो से जमीन मामले में भभुआ सिविल कोर्ट तारीख पर जा रहे था. इसी दौरान उसकी पीट-पीट कर हत्या कर (murder in kaimur) दी गई. मृतक का नाम रामचंद्र राम है. घटना जिले के चैनपुर थाना के सरैया गांव के पास की है.

ये भी पढ़ेंः मुंबई से कमाकर कैमूर अपने घर लौट रहा था व्यक्ति, बीच रास्ते में अपराधियों ने मार दी गोली

क्या है मामलाः राम जानकी मंदिर ट्रस्ट की सैकड़ों बिगहा जमीन चैनपुर क्षेत्र में है. इस जमीन पर कब्जे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. इस जमीन विवाद में पहले भी हत्या हो चुकी है. इसी राम जानकी मंदिर की जमीन में पहले से चल रहे विवाद को लेकर रामचंद्र राम अपने तीन चार साथी के साथ ऑटो से भभुआ सिविल कोर्ट तारीख पर जा रहा था. इसी दौरान सरैया गांव के पुल के पास पहले से खड़े पांच लोगों ने लाठी-डंडे, रॉड और बंदूक से हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. कोई कुछ समझ पाता तब तक रामचंद्र राम पिटाई से बुरी तरह घायल हो गया. उसे पहले चैनपुर पीएचसी लाया गया. फिर वहां से सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने सरैया गांव के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौत की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही सूचना पर सैकड़ो लोग भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे.

''भभुआ कोर्ट जाने के दौरान सरैया गांव के पास ऑटो से खींचकर पांच लोगों ने रामचंद्र राम की पिटाई की. आरोपियों ने गोली भी चलाई. पिटाई से जख्मी रामचंद्र राम की अस्पताल में मौत हो गई''- मिठाई लाल चौहान, ग्रामीण

ग्रामीणों ने की जमीन विवाद सुलझाने की मांगः चैनपुर के मिठाई लाल चौहान और भाकपा माले के मोरध्वज सिंह ने बताया कि राम जानकी मंदिर जमीन में पहले से चल रहे विवाद में गुरुवार को कोर्ट की तारीख पर रामचन्द्र राम अपने लोगों के साथ भभुआ सिविल कोर्ट जा रहा था. तभी सरैया गांव के पुल के पास पहले से खड़े पांच लोगों ने ऑटो पर सवार रामचन्द्र राम पर हमला बोल दिया और उसपर गोली भी चलाई. इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए. ग्रामीणों ने कहा कि उस जमीन पर अब तक दो हत्या हो चुकी है. जिला प्रशासन राम जानकी मंदिर जमीन विवाद को जल्द सुलझाए और आरोपियों पर कार्रवाई करे.

''मंदिर के ट्रस्ट की काफी जमीन है, जिसे दलित परिवार के लोग वर्षों से जोत रहे हैं. इसी पर कब्जे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. जिला प्रशासन इसे सुलझाए और विवाद पर रोक लगाए. साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी है''- मोरध्वज सिंह, नेता भाकपा माले

ये भी पढ़ेंः कैमूर: संपत्ति की लालच में सहोदर भाइयों ने की बड़े भाई की हत्या, मामला दर्ज

Last Updated : Sep 2, 2022, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details