कैमूर: बिहार के कैमूर के राम जानकी मंदिर ट्रस्ट का जमीन विवाद विकराल होता जा रहा है. एक बार फिर मंदिर के जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने (Murder in land dispute of Ram Janaki Mandir Trust) आया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गुरुवार को अपने तीन चार साथियों के साथ ऑटो से जमीन मामले में भभुआ सिविल कोर्ट तारीख पर जा रहे था. इसी दौरान उसकी पीट-पीट कर हत्या कर (murder in kaimur) दी गई. मृतक का नाम रामचंद्र राम है. घटना जिले के चैनपुर थाना के सरैया गांव के पास की है.
ये भी पढ़ेंः मुंबई से कमाकर कैमूर अपने घर लौट रहा था व्यक्ति, बीच रास्ते में अपराधियों ने मार दी गोली
क्या है मामलाः राम जानकी मंदिर ट्रस्ट की सैकड़ों बिगहा जमीन चैनपुर क्षेत्र में है. इस जमीन पर कब्जे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. इस जमीन विवाद में पहले भी हत्या हो चुकी है. इसी राम जानकी मंदिर की जमीन में पहले से चल रहे विवाद को लेकर रामचंद्र राम अपने तीन चार साथी के साथ ऑटो से भभुआ सिविल कोर्ट तारीख पर जा रहा था. इसी दौरान सरैया गांव के पुल के पास पहले से खड़े पांच लोगों ने लाठी-डंडे, रॉड और बंदूक से हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. कोई कुछ समझ पाता तब तक रामचंद्र राम पिटाई से बुरी तरह घायल हो गया. उसे पहले चैनपुर पीएचसी लाया गया. फिर वहां से सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने सरैया गांव के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौत की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही सूचना पर सैकड़ो लोग भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे.