बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: जमीन विवाद में हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार - पुलिस

शुक्रवार शाम को छठ घाट पर अर्घ्य देने के बाद युवक घास लेने जा रहा था, तभी अचानक से गायब हो गया. रात भर खोजबीन के बाद भी कोई अता-पता नहीं चला. सुबह लोगों ने खेत में उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी.

हत्या
हत्या

By

Published : Nov 21, 2020, 10:55 PM IST

कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र के बहेरिया में एक युवक की भूमि विवाद में हत्या कर दी गई. लाश बधार में पड़ी मिली. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतक की पहचान खोभारी बिंद के 40 वर्षीय बेटे टुन्नु बिंद के रूप में हुई है.

देर शाम से युवक लापता

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक के घर पर छठ पूजा का अनुष्ठान किया जा रहा था. शुक्रवार की देर शाम घाट से लौटने के बाद टुन्नु बिंद रात में गांव से पश्चिम गेहूंवनवा नदी के उस पार रखे गए धान के बोझों को देखने के लिए जा रहा था. इसी दौरान गांव की गली में गुजरते हुए भोखरी बिंद के दरवाजे के पास से गायब हो गया. जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा चांद थाने को फोन पर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आसपास के पूरे क्षेत्र में तलाश की गई, बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला.

सुबह खेत में मिला शव

उसके बाद शनिवार की सुबह घाट पर पूजा-अर्चना कर वापस आने के बाद कुछ लोग खेत के बधार की तरफ शौच के लिए गए थे. उसी दौरान वहां टुनटुन बिंद का शव पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर की आवाज पर स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई. मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.

पुलिस की तहकीकात तेज

लोगों ने इसकी सूचना चांद थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया गया कि संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस के अनुसार मृतक का पूर्व से कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है, दो बार जेल भी जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details