कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र के बहेरिया में एक युवक की भूमि विवाद में हत्या कर दी गई. लाश बधार में पड़ी मिली. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतक की पहचान खोभारी बिंद के 40 वर्षीय बेटे टुन्नु बिंद के रूप में हुई है.
देर शाम से युवक लापता
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक के घर पर छठ पूजा का अनुष्ठान किया जा रहा था. शुक्रवार की देर शाम घाट से लौटने के बाद टुन्नु बिंद रात में गांव से पश्चिम गेहूंवनवा नदी के उस पार रखे गए धान के बोझों को देखने के लिए जा रहा था. इसी दौरान गांव की गली में गुजरते हुए भोखरी बिंद के दरवाजे के पास से गायब हो गया. जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा चांद थाने को फोन पर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आसपास के पूरे क्षेत्र में तलाश की गई, बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला.