बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: प्रेमिका के लिए युवक ने दोस्त को रास्ते से हटाया, कॉल डिटेल से हत्या का खुलासा - Kaimur SP Rakesh Kumar

कैमूर में पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा (Crime in Kaimur) किया है. इस मामले में एक युवक की गिरफ्तारी हुई है. युवक पर अपने खास दोस्त की हत्या करने का आरोप है. दोनों का एक ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इस बात का पता चला तो दोस्तों के बीच लड़ाई हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में हत्या का खुलासा
कैमूर में हत्या का खुलासा

By

Published : May 9, 2022, 9:02 PM IST

कैमूर: एक ही प्रेमिका के दो प्रेमी और दोनों प्रेमी एकदूसरे के खास दोस्त. जब इनके बीच एक लड़की आ गई तो दोनों एकदूसरे के दुश्मन बन गए. फिर क्या था, एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को बेरहमी से मौत का घाट उतार दिया. घटना कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने जब मृतक युवक के कॉल डिटेल की जांच की तो पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर (Murder Accused Arrested By Police) पूछताछ की. जिसमें युवक टूट गया और सारे अपराध स्वीकार कर लिए.

यह भी पढ़ें:जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

कॉल डिटेल से खुलासा: गौरतलब है कि बीते 15 अप्रैल को कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ गांव के पोखर से एक युवक का शव (Murder In Kaimur) मिला था. शव का चेहरा मोबिल से काला कर दिया गया था. जिसकी पहचान सलथुआ गांव निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई थी. इस हत्या मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया. टीम ने मृतक के कॉल डीटेल को खंगाला, जिसमें लास्ट डायल नंबर उसके दोस्त मिथलेश नट का मिला. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. उसने बताया कि एक महिला के प्यार में अपने दोस्त शिवम कुमार की हत्या की है.

हसुआ से पेट फाड़कर हत्या:मिथिलेश नट और शिवम चौबे के बीच वर्षों से दोस्ती थी. इसी बीच गाँव की एक महिला से दोनों को प्यार हो गया. उक्त महिला भी दोनों से बात करती थी. जब इस बात का पता चला तो दोनों दोस्तों के बीच विवाद होने लगा. बीते 14 अप्रैल को मिथलेश नट ने अपने दोस्त शिवम को मिलने के लिए बुलाया. दोनों ने साथ में बैठकर शराब का सेवन किया और फिर दोनों के बीच गया महिला को लेकर विवाद शुरू हो गया. इतने में मिथलेश नट ने हसुआ से शिवम का पेट पर वार कर दिया. जिसमें शिवम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने शव की पहचान ना हो, इसके लिए चेहरे पर मोबिल डाल दिया.

शव को पोखर में फेंका:कैमूर एसपी राकेश कुमार (Kaimur SP Rakesh Kumar) ने बताया किआरोपी के साथ घटना में प्रयुक्त हसुआ, मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ एक देसी कट्टा हुआ बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी बचने के लिए शव का चेहरा मोबिल से काला करके पोखर में फेंक दिया था. साथ ही आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक का मोबाइल भी पोखर से फेंक दिया. लेकिन जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो गया. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. हालांकि पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:जमुई: पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, तीन मासूम हुए बेसहारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details