कैमूर :बिहार के कैमूर में सड़क दुर्घटनामें दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल, एक ट्रक ने मां-बेटे को कुचल दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को रोक कर उसे आग के हवाले कर दिया और चालक की जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालकर को बचाकर ले गई. यह घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र की है.
एनएचआई पर दुर्घटना का आरोप : मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव के रहने वाले बैरिस्टर कुरैशी अपनी पत्नी हसनर बेगम और पुत्र एहसान कुरैशी को अपने बाइक से लेकर अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे थे. जैसे ही शहीद बाबा मजार के समय पहुंचे. जर्जर सड़क के कारण बाइक ट्रक की चपेट में आने से मां बेटे की मौके पर मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए. मुखिया मीर इमरान ने बताया कि एनएचएआई की लापरवाही से यह सड़क हादसा हुआ है.
"पिछले 3 महीने से सर्विस सड़क टूटी हुई है. आए दिन सड़क हादसे में लोग घायल होते हैं और आज दो की मौत हो गई. मुआवाजे की मांग की गई है और एनएचएआई पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी."- मीर इमरान, मुखिया
एनएचआई पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग : मौके पर पहुंची जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि एनएचएआई पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. मृतक काफी गरीब है. उसके एक बच्चे को एनएचएआई अपने यहां नौकरी दे. वहीं मौजूद मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि "तत्काल 40 हजार रुपया मुआवजे के तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक के परिजनों को दिया गया है. अन्य मुआवजे की राशि पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद परिजनों को दी जाएगी. फिलहाल पुलिस तीन घंटा से लगे जाम को छुड़ाने में जुटी हुई है."
ये भी पढ़ें :मारुति और बस की आमने-सामने की भीषण टक्कर, एक की मौत, एक अन्य की हालत नाजुक