बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 100 लोग अयोग्य घोषित, लाभार्थियों ने की जांच की मांग - आवास योजना के तहत लाभार्थियों को अयोग्य घोषित

कैमूर जिले में कुछ लाभार्थियों को आवास योजना के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसे लेकर कई लाभार्थियों ने जांच कराने की मांग की है. इस मामले में 100 से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

people were declared incapable
लाभार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया

By

Published : Jul 16, 2020, 1:01 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदयरामपुर में बड़ी संख्या में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसे लेकर कई लाभार्थियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास आवेदन लेकर फिर से जांच करवाए जाने की मांग की है. जबकि ग्राम पंचायत की मुखिया संध्या देवी और मुखिया प्रतिनिधि दिलरंजन सिंह पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि योग्य लोगों को आवास योजना से वंचित किया गया है.
लाभार्थियों को घोषित किया गया अयोग्य
जिले में कुछ लाभार्थियों को आवास योजना के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने तीन सदस्य एक टीम का गठन किया. इस टीम ने प्राप्त 26 लोगों के आवेदनों पर दोबारा जांच की. जांच रिपोर्ट में तीन सदस्यीय टीम ने फिर से सभी को अयोग्य घोषित कर दिया है. इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी लोगों के पास पक्का मकान है, इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता.

गरीब परिवारों को नहीं मिला आवास का लाभ
इस मामले में ग्राम पंचायत उदयरामपुर के मुखिया प्रतिनिधि दिल रंजन सिंह पटेल ने बताया कि उदयरामपुर पंचायत के 100 से अधिक लोगों को आवास योजना के तहत अयोग्य घोषित किया गया है. इनमें से बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं, जो दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं. इन मजदूरों ने आवेदन ही नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि जब योग्य और अयोग्य की ही जांच करवानी थी तो जितने लोगों को अयोग्य घोषित किया गया था, उन सभी की जांच करवानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसकी वजह से ही योग्य लोग भी अयोग्य घोषित हो गए हैं, जिससे लोगों के अंदर असंतोष उत्पन्न हो रहा है.
योग्य लोगों को दिया जाए लाभ
इस संबंध में चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि सभी योग्य लोगों को आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए. एक भी योग्य लाभार्थी छूटना नहीं चाहिए. इसके लिए प्राप्त आवेदनों पर दोबारा फिर से जांच करवाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details