बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फास्ट टैग लागूः एक घंटे में 1200 गाड़ियां पार कर रहीं मोहनिया टोल प्लाजा - फास्ट टैग स्टीकर

फास्ट टैग लागू होने के बाद मोहनियां टोल प्लाजा पर 6 फास्ट टैग और 6 सामान्य लेन बनाए गए हैं. जहां से रोज 13000-14000 गाड़ियां गुजरती हैं. इस टोल प्लाजा से गुजरने वाली मात्र 31 प्रतिशत गाड़ियां ही फास्ट टैग से लैश हैं.

kaimur
फास्ट टैग लागू

By

Published : Dec 16, 2019, 5:38 PM IST

कैमूरः देशभर के सभी टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लागू कर दिया गया है. यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित मोहनिया टोल प्लाजा पर अब 400 की जगह 1200 गाड़ियां प्रति घंटे पास कर रही हैं. आंकड़ों की मानें तो इस टोल प्लाजा से गुजरने वाली मात्र 31 प्रतिशत गाड़ियां ही फास्ट टैग से लैश हैं.

बनाए गए 6 फास्ट टैग और 6 सामान्य लेन
फास्ट टैग लागू होने के बाद मोहनियां टोल प्लाजा पर 6 फास्ट टैग और 6 सामान्य लेन बनाए गए हैं. टोल मैनेजर निशांत कुमार सिंह ने बताया कि दो महीनों तक यहां फास्ट टैग स्टीकर फ्री में बांटी गई है. लेकिन अभी यहां स्टीकर उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि टोल से प्रतिदिन 13000-14000 गाड़ियां गुजरती हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

समय और फ्यूल दोनों की बचत
टोल मैनेजर ने बताया कि फास्ट टैग लेन में बिना स्टीकर के आने पर गाड़ी चालक को दोगुना टोल देना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इससे समय और फ्यूल दोनों की बचत है. टोल मैनेजर ने बताया कि जल्द ही आनेवाले समय में टोल पर सिर्फ 1 सामान्य लेन और बाकी सभी फास्ट टैग लेन होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details